/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-Vaccine.jpg)
नई दिल्ली. कोरोना के बेकाबू होते फैलाव के बीच एक अच्छी खबर आई है। भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 'कोविशिल्ड' करीब 3 महीनों के अंदर बाजार में उपलब्ध होगी। कोविशिल्ड को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही है।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार भारतीयों को कोरोना का मुफ्त में टीका लगाएगी। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुताबिक 'भारत सरकार ने उन्हें विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस दिया है।
इसके तहत इंस्टीट्यूट ने ट्रायल प्रोटोकॉल की प्रक्रिया को तेज कर दिया है ताकि ट्रायल 58 दिनों में पूरा हो जा सके। ट्रायल का अंतिम डाटा दूसरा डोज दिए जाने के 15 दिन के बाद सामने आएगा। इसके बाद कोविशिल्ड को व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार जून 2022 तक सीरम इंस्टीट्यूट से 68 करोड़ टीके खरीदेगी। भारत सरकार राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन के तहत भारतीयों को मुफ्त में टीका लगाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us