Advertisment

Corona Vaccine: प्रदेश में एक बार फिर शुरू होगा वैक्सिनेशन महाअभियान, 32 लाख को टीका लगाने का रखा लक्ष्य

Corona Vaccine: प्रदेश के एक बार फिर शुरू होगा वैक्सिनेशन महाअभियान, 32 लाख को टीका लगाने का रखा लक्ष्य corona-vaccine-vaccination-campaign-will-start-once-again-in-the-state-target-set-to-vaccinate-32-lakhs

author-image
Bansal News
Corona Vaccine: प्रदेश में एक बार फिर शुरू होगा वैक्सिनेशन महाअभियान, 32 लाख को टीका लगाने का रखा लक्ष्य

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को प्रदेश के 32.90 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण में तेजी लाते हुए इसमें उन सभी लोगों को शामिल किया जाएगा जिन्हें अब तक टीका नहीं लगाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के अनुसार 17 सितंबर से टीकाकरण के लिए ‘महाअभियान-3’ शुरु किया जाएगा।

Advertisment

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक (टीकाकरण) डॉ संतोष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश 17 सितंबर को 32.90 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 26 सितंबर तक प्रदेश की पूरी पात्र आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक देने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी प्रयास कर रही है। इससे पहले मध्य प्रदेश ने एक दिन में 28.50 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। सोमवार तक प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल 5,19,49,214 खुराक दी जा चुकी हैं।

मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में लगेगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन PM Modi Birthday पर आगामी 17 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता देश भर में एक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके के लिए प्रेरित करेंगे ताकि एक दिन में टीकाकरण के सभी पुराने रिकार्ड पीछे छूट जाएं। अपने आवास पर इस अभियान की घोषणा करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि PM Modi Birthday प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश भर के पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता टीकाकरण में लोगों की मदद करेंगे। पार्टी की ओर से चलाए जा रहे ‘‘स्वास्थ्य स्वयंसेवक’’ अभियान का उल्लेख PM Modi Birthday करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ने स्वास्थ्य व्यवस्था में सहयोग देने के लिए दो लाख गांवों में चार लाख स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि 43 दिनों में अभी तक पार्टी ने ऐसे 6.88 लाख स्वयंसेवक तैयार किए हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही ऐसे आठ लाख स्वयंसेवक तैयार हो जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा महासचिव तरूण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के दिन टीकाकरण PM Modi Birthday के सभी रिकार्ड पीछे छूट जाएंगे। चुग ने आगे कहा कि कोविड-19 महामारी की भावी लहर का सामना करने PM Modi Birthday के लिए भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान से 18,000 चिकित्सक जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अक्टूबर महीने में स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष पाठ्यक्रम चलाएगी। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को भाजपा सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है।

Advertisment
PM Modi corona Bansal News pm narendra modi corona vaccine bansal bjp Vaccination MP news narendra modi india news in hindi Latest India News Updates Prime Minister Narendra Modi Bharatiya Janata Party Shivraj Singh CM Shivraj Singh jp-nadda BJP President JP Nadda biggest vaccination drive BJP President booth level worker modi biggest vaccination drive party workers PM Modi Birthday pm modi's birthday Prime Minister Narendra Modi birthday narendra modi birthday vaccination drive on pm modi birthday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें