इंदौर। प्रदेश में कोरोना का कहर थमते ही वैक्सिनेशन तेजी से चल रहा है। अब तक प्रदेश में 2 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब रूसी वैक्सीन स्पुतनिक भी इंदौर में लगना शुरू हो चुकी है। सोमवार और मंगलवार को इस वैक्सीन के 200-200 लोगों को टीके लगाए गए। इस वैक्सीन के लिए भी कोविन एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही कोरोना की यह वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि प्रदेश में तेजी से अभी तक कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे थे। अब स्पुतनिक की डोज भी लगवा सकेंगे। मंगलवार को स्पुतनिक वैक्सीन लगवाने लोगों ने बताया कि वे करीब 3 महीने से स्पुतनिक का इंतजार कर रहे थे। अब स्पुतनिक के टीके लगवा लिए हैं। यह शहर के निजी अस्पतालों में लगाई जा रही है। हालांकि इस वैक्सीन की कीमत 1 हजार रुपए से भी अधिक है। सोमवार और मंगलवार को इंदौर में 200-200 लोगों को स्पुतनिक वैक्सीन लगाई गई है।
लगेंगे दूसरे डोज
बुधवार को भी स्पुतनिक वैक्सीन के डोज लगना जारी रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इंदौर शहर में बुधवार को स्पुतनिक के करीब 1200 डोज पहुंचने वाले हैं। अब शहर में लोग कोविन एप पर जाकर स्पुतनिक लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बुधवार को शहर के 200 से अधिक कोरोना टीकाकरण केंद्र जारी रहेंगे। इन केंद्रों पर 50 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। बता दें कि वैक्सिनेशन के दूसरे पड़ाव का समय भी आ रहा है।
कई लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। वहीं कई लोगों को अभी दूसरी डोज के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार तक कोविशील्ड की ही दूसरी डोज लग पा रही थी। वहीं बुधवार से कोविशील्ड के साथ कोवैक्सीन की भी दूसरी डोज लगाई जा सकेगी। वहीं स्पुतनिक वैक्सीन की भी पहली डोज लगना शुरू हो चुकी है। इंदौर के निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 1145 रुपए ली जा रही है।