Advertisment

Corona Vaccine: प्रदेश में अब तक 3 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, इंदौर ने मारी बाजी

Corona Vaccine: प्रदेश में अब तक 3 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, इंदौर ने मारी बाजी Corona Vaccine: So far 3 crore people have been vaccinated in the state, Indore has won

author-image
Bansal News
Corona Vaccine: प्रदेश में अब तक 3 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, इंदौर ने मारी बाजी

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ अब तक तीन करोड़ से अधिक टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए कुल पात्र लोगों के आबादी 5.40 करोड़ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश में जल्द ही सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक मध्यप्रदेश के नागरिकों को कोविड-19 की 3,00,98,663 खुराकें दी जा चुकी है। इनमें से 2,51,95,270 लोगों को टीके की पहली खुराक तथा 49,03,393 लोगों को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में 5.40 करोड़ लोग कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाए जाने के पात्र हैं। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया कि बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 10,34,384 टीके लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया है, जो देश में सबसे अधिक है।

Advertisment

सीएम ने कहा हारेगा कोरोना जीतेंगे हम

चौहान ने बुधवार को कहा, लोगों की जागरूकता और कोरोना वायरस को हराने की इच्छा से राज्य जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा। उन्होंने देश में एक दिन में सबसे अधिक टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रदेश के लोगों को धन्यवाद दिया। अधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब तक किए गए कुल टीकाकरण में से इन्दौर जिला 30,18,551 टीकाकरण के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद प्रदेश की राजधानी भोपाल - 18,86,239 और जबलपुर 13,98,640 हैं। इन्दौर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में 60 साल से ज्यादा उम्र वाले 3,01,343 लोगों को महामारी का टीका लगाने का लक्ष्य तय करते हुए अप्रैल की शुरुआत में इनके टीकाकरण के अभियान का आगाज किया था। अब तक हम इस आयु वर्ग के 3,10,611 लोगों को टीके की पहली खुराक दे चुके हैं। उन्होंने कहा, 'जिले के ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को टीके का पहला रक्षा कवच मिल गया है। हम इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित हैं।

corona update covid 19 Breaking News मध्य प्रदेश mp news in hindi corona vaccine MP Live News Hindi mp news hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi latest news in hindi Today Hindi MP news mp hindi news Headlines mp Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News news mp MP By Election mp me upchunav Upchunav mp by election 2021 MP by-election date MP Elections News 2021 today MP politics News in Hindi Upchunav vidhansabha upchunav vidhasabha न्यूज मध्य प्रदेश 3 corore logon ko lagi vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें