रायपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार जिन लोगों को दोबारा या पहली बार कोरोना हुआ है उन्हें बूस्टर डोट ठीक होने के तीन महिने बाद ही लग सकेगा। यह नियम स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक ऐसे लोग जिन्हें बूस्ट डोज लगाए जा रहे उन सभी पर लागू होगा।
प्रदेशभर में लग रहा है बूस्टर डोज
देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार अब सख्त हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेशभर में बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वारियर्स को बूस्टर डोज
लगाया जा रहा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक बूस्टर डोज लगवाने के लिए कोरोना योद्धाओं को नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, वह सीधे अपॉइंटमेंट लेकर भी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
प्रदेश में इतने मरीज
छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5029 नए मामले आए और आठ लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते 24 घंटे में 193 और लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 5808 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में संक्रमण से आठ मरीजों की मृत्यु हुई है। संक्रमण से अब तक कुल 13,705 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 10,41,746 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल 30,756 मरीज उपचाराधीन हैं।