Advertisment

Corona Vaccine : CoWin के जरिए करना होगा ऑर्डर, सरकार ने टीके की खरीद के लिए लिमिट की तय

देश में कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine की बढ़ती मांग और वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए सरकार ने एक और अहम कदम उठाया हैं। नए नियम के तहत अब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की खरीद सीधे कंपनियों से नहीं कर सकते हैं।

author-image
Bansal News
Corona Vaccine : CoWin के जरिए करना होगा ऑर्डर, सरकार ने टीके की खरीद के लिए लिमिट की तय

भोपाल। देश में कोरोना वैक्सीन Corona Vaccine की बढ़ती मांग और वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करने के लिए सरकार ने एक और अहम कदम उठाया हैं। नए नियम के तहत अब प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की खरीद सीधे कंपनियों से नहीं कर सकते हैं।

Advertisment

लिमिट तय कर दी जाएगी
वैक्सीन खरीदने के लिए उन्हें कोविन (CoWin) एप का इस्तेमाल करना होगा साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि अब टीके की खरीद के लिए एक लिमिट तय कर दी जाएगी।

दोगुना स्‍टॉक खरीद सकते हैं
सरकार की ओर से जारी नए नियम के मुताबिक कोई भी प्राइवेट अस्पताल पिछले महीने के किसी खास हफ्ते में जितनी औसत खपत की थी। अधिकतम उसका दोगुना स्‍टॉक खरीद सकते हैं। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है, कि अस्‍पताल औसत निकालने के लिए अपनी पसंद का हफ्ता चुन सकते हैं।

country corona vaccine vaccine government Vaccination Central government Cowin App new rule purchase companies fixed Now private hospitals vaccine directly
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें