/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-23-at-15.38.54.jpeg)
Corona vaccination to pregnant women: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। लेकिन फिलहाल प्रेगनेंट महिलाओं को वैक्सीन लगाई जाए या नहीं इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। क्योंकि क्लिनिकल ट्रायल में प्रेग्नेंट महिलाएं शामिल नहीं थी। लेकिन इजरायल ने कहा है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को (फाइजर वाली) कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। पर सवाल यहां उठता है कि जहां सभी देश गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने के पक्ष में नहीं है वहां इजरायल ने मंजूरी क्यों दी है, आइए जानते हैं इसके पीछे क्या है तर्क..
दरअसल, इजरायल में फाइजर की कोरोना वैक्सीन इस्तेमाल की जा रही है। वहीं इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की प्रायरिटी लिस्ट में प्रेग्नेंट महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान वैक्सीन लगवाने से फिलहाल नुकसान के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय का यह भी कहना है कि कोरोना से संक्रमित होने पर प्रेगनेंट महिलाओं के गंभीर बीमार होने का ज्यादा खतरा होता है इसलिए उन्हें वैक्सीन दी जा रही है।
अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने कहा है कि जो प्रेग्नेंट महिलाएं कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहती हैं, वे अपनी डॉक्टर्स से चर्चा करके लगवा सकती हैं। यूरोप की मेडिसीन एजेंसी का भी कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला रिस्क फैक्टर के मूल्यांकन के आधार पर लिया जाना चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें