/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/tulshi-1.jpg)
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की आज से शुरूआत हो गई है। मध्यप्रदेश के 150 सेंटर पर टीकाकरण शुरू हुआ तो वहीं इंदौर में 5 सेंटर कोरोना वैक्सीन corona vaccine indore के लिये बनाये गये जिसमे एमवाय भी शामिल है।
मंगल टीके का मंगल शुभारंभ!
आज #इंदौर में टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के हितग्राहियों के बीच पहुँच सबके साथ प्रदेश को पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त कराने का संकल्प लिया।हमें टीकाकरण अभियान में एकजुट हो भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना को हराना है।#LargestVaccineDrivepic.twitter.com/7xGXMRCtIF— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) January 16, 2021
जिले में कोरोना वैक्सीन का पहला टीका जिला अस्पताल की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आशा पवार को लगाया गया। इस दौरान आशा पवार ने खुशी जाहिर की और आम लोगों से भी वैक्सीनेशन में हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट ,सासंद शंकर लालवानी भी ऐमवाय पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनें।
इंदौर में कोविद वक्सीनेशन महाभियान के प्रति दिखा उत्साह।
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट पहुंचें प्रथम चरण के हितग्राहियों के बीच और कहा मिलकर बनाएंगे प्रदेश को कोरोना मुक्त।#LargestVaccineDrive#JansamparkMP@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/RmLSbyP3kK— PRO JS Indore (@projsindore) January 16, 2021
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें