Advertisment

Corona Vaccine: वैक्सिनेशन में इंदौर रहा नंबर-1, महाअभियान में मारी बाजी

Corona Vaccine: वैक्सिनेशन में इंदौर रहा नंबर-1, महाअभियान में मारी बाजी Corona Vaccine: Indore remained number-1 in vaccination, won the campaign

author-image
Bansal News
Corona Vaccine: वैक्सिनेशन में इंदौर रहा नंबर-1, महाअभियान में मारी बाजी

इंदौर। कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं इस टीकाकरण अभियान में प्रदेश का इंदौर नंबर वन रहा। दरअसल इंदौर में दो लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया और यह पूरे देश भर में एक ही दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाले जिलों मे से एक है। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले शहरों में इंदौर का नाम सबसे पहले पायदान पर था। वहीं अब कोरोना के टीकाकरण अभियान के दौरान भी इंदौर ने बाजी मार ली और एक ही दिन में सबसे ज्यादा टीकाकरण कर अपना नाम रिकॉर्ड में शामिल कर लिया।

Advertisment

टीकाकरण महाअभियान में हुई कई दिक्कतें

टीकाकरण महाअभियान को लेकर जिलाधिकारी मनीष सिंह का कहना है कि इंदौर में एक ही दिन में लोगों को सबसे ज्यादा कोरोना के टीके लगाए गए हैं। जिलाधिकारी मनीष सिंह के मुताबिक टीकाकरण का यह आंकड़ा करीब 2.25 से 2.50 लाख के बीच होगा। सिंह ने बताया कि टीकाकरण करते समय कई तरह की दिक्कतें भी आईं। जैसे टीकाकरण करवाने आए लोगों की जानकारी कोविन पोर्टल पर दर्ज करते वक्त काफी दिक्कतें आई हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से इन दिक्कतों को जल्द ही सूलझा लिया गया था।

corona virus कोरोना वायरस madhya pradesh मध्य प्रदेश corona vaccine Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News In Hindi Today MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार indore इंदौर कोरोना टीका 21 june 21 जून record yoga day रिकॉर्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें