Advertisment

Corona Vaccine: भारतीय वायुसेना ने कोविड-19 का टीका लगवाने से मना करने वाले कर्मी को किया सेवा बर्खास्त

author-image
Bansal News
Corona Vaccine: भारतीय वायुसेना ने कोविड-19 का टीका लगवाने से मना करने वाले कर्मी को किया सेवा बर्खास्त

अहमदाबाद। केंद्र सरकार ने गुजरात उच्च न्यायालय को बताया कि भारतीय वायुसेना ने कोविड-19 रोधी टीका लगवाने से मना करने वाले अपने एक कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। टीका लगवाना सेवा की शर्तों में शामिल किया गया था। अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल देवांग व्यास ने वायुसेना के कॉर्पोरल योगेंद्र कुमार की याचिका पर बुधवार को उच्च न्यायालय को अपने अभिवेदन में यह बताया।

Advertisment

उन्होंने न्यायमूर्ति ए जे देसाई और न्यायमूर्ति ए पी ठाकेर की खंड पीठ को बताया कि पूरे भारत में नौ कर्मियों ने टीका लगवाने से मना किया है और उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। व्यास ने उच्च न्यायालय को बताया कि इनमें से एक ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

हालांकि, उन्होंने बर्खास्त किए गए कर्मी का नाम या अन्य कोई ब्योरा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए टीका विकल्प है लेकिन जहां तक बात वायु सेना की है तो इसे अब सेवा की एक शर्त बना दिया गया है जो सेवा में शामिल होने के वक्त ली गई शपथ के क्रम में है।

उन्होंने अदालत से कहा कि यह भी देखना जरूरी है कि बल को कमजोर स्थिति में नहीं रखा जाए और कर्मियों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाना जरूरी है। व्यास ने यह भी कहा कि चूंकि कोर्पोरल योगेंद्र कुमार ने कारण बताओ नोटिस पर जवाब दिया है इसलिए वह किसी उचित अधिकरण या सशस्त्र बल प्राधिकरण के समक्ष पेश हो सकते हैं।

Advertisment

कोविड-19 का टीका लगाने की अनिच्छा के बाद जारी नोटिस को चुनौती देने वाली कुमार की याचिका पर उच्च न्यायालय ने बुधवार को वायु सेना को उनके मामले पर फिर से विचार करने का निर्देश दिया था। अदालत ने टीकाकरण के लिए अनिच्छुक याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत दी और उसके मामले पर वायु सेना द्वारा विचार किए जाने तक उसे सेवा में रहने देने का आदेश देकर उसकी याचिका का निपटान किया।

covid 19 hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal corona vaccine latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ corona vaccine updates corona vaccine latest news Corona Vaccine News corona vaccine hindi corona vaccine hindi news corona vaccine news in hindi Corona Vaccine BREAKING NEWS Corona Vaccine NEWS IN INDIA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें