/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-10-29-at-12.31.48-PM.jpeg)
नैरोबी। कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए विश्व में जारी टीकाकरण से कम और मध्यम आय वाले कई देशों को सिरिंज की कमी का सामना करना पड़ सकता है। अफ्रीकी स्वास्थ्य अधिकारी और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने 200 करोड़ से अधिक सिरिंज की कमी की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सिरिंज की कमी से इन देशों में जारी सामान्य टीकाकरण अभियान भी प्रभावित हो सकता है।
बच्चों के लिये काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (यूनिसेफ) ने कहा कि, हम उच्च आय वाले देशों में उपयोग किए जाने वाले उच्च मानक वाले सिरिंज की आपूर्ति में कमी का अनुमान नहीं लगा रहे हैं। उसने कहा कि मांग में अत्यधिक वृद्धि, आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान, सिरिंज निर्यात पर कई देशों द्वारा प्रतिबंध और टीकों की अप्रत्याशित आपूर्ति सिरिंज की कमी के लिए जिम्मेदार है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें