इंदौर। देश में कोविड-19 रोधी टीकों की दी गई खुराकों की संख्या 100 करोड़ के पार पहुंचने पर इंदौर में स्वास्थ्य कर्मियों ने बृहस्पतिवार को देशभक्तिपूर्ण गीतों और ढोल की थाप पर थिरककर जश्न मनाया। चश्मदीदों ने बताया कि शहर के रीगल चौराहे के टीकाकरण केंद्र के बाहर यह नजारा देखने को मिला। देशभक्ति के गीतों और ढोल की थाप पर थिरक रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष तौर पर तैयार टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर देश में महामारी रोधी टीकों की खुराक 100 करोड़ के पार पहुंचने की उपलब्धि का जिक्र था। इस मौके पर मौजूद जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि इंदौर में पात्र आयु वर्गों के 29.12 लाख लोगों को महामारी रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इनमें शामिल 16.51 लाख लोग टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। गुप्ता ने बताया कि अब भी कई लोग ऐसे हैं जो तय अवधि के बाद भी कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों से हमारी अपील है कि वे महामारी से पूर्ण बचाव के लिए टीके की दूसरी खुराक जल्द लें। उन्होंने बताया कि इंदौर में पात्र आयु वर्गों के करीब 28 लाख लोगों को महामारी रोधी टीके की दोनों खुराक देने का लक्ष्य तय किया गया है। सरकारी आंकड़ों से स्पष्ट है कि जिले में लक्षित आबादी से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।इंदौर, सूबे में कोविड-19 की पिछली दो लहरों से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, बढ़ते टीकाकरण के बीच इन दिनों जिले में महामारी के इक्का-दुक्का नये मामले सामने आ रहे हैं।
MP Weather: ठंड से ठिठुरा मध्यप्रदेश, पचमढ़ी में जमी बर्फ, पारा 0.2 डिग्री, भोपाल-राजगढ़ में चली शीतलहर
MP Weather: मध्यप्रदेश में दो दिन से कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। बुधवार को राज्य के सभी शहरों...