Advertisment

Corona Vaccine For Children: बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध होगा- मांडविया

author-image
Bansal News
Corona Vaccine For Children: बच्चों के लिए कोविड-रोधी टीका 'बहुत जल्द' उपलब्ध होगा- मांडविया

अहमदाबाद। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि बच्चों के लिए विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके को लेकर जारी अनुसंधान के नतीजे अगले महीने आ सकते हैं और यह टीका ''बहुत जल्द'' उपलब्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र कोरोना वायरस के खिलाफ देश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Advertisment

मांडविया ने राजकोट में कहा, '' हमारा उद्देश्य प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण करना है। भारत सरकार पहले ही जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोविड-19 टीका विकसित करने के लिए अनुसंधान करने की अनुमति दे चुकी है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शोध के नतीजे अगले महीने आ जाएंगे। मुझे विश्वास है कि बच्चों के लिए टीके बहुत जल्द उपलब्ध होंगे।''

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के दो से 18 वर्ष आयु वर्ग के बीच दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षणों के आंकड़े सितंबर तक आ सकते हैं।

कोरोना वायरस National Hindi News covid 19 vaccine कोरोना वैक्सीन Union health minister कोरोना वैक्सीनेशन mansukh mandaviya children Covid-19 vaccine Update ICMR-NIV When Covid vaccine will be available for children मनसुख मंडाविया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें