Corona Vaccine: वैज्ञानिकों का दावा, इन तीन महामारियों से बचाएगी कोरोना की एक दवा

Corona Vaccine: कोरोना वायरस (Corona Vaccine) संक्रमण (Coronavirus) को रोकने के लिए दवाओं (Drug) और वैक्सीन (Vaccine) बनाने में देश और विदेश के सभी वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। इसी दौरान वैज्ञानिकों ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है।
तीनों महामारियों से मिलेगी सुरक्षा
दुनियाभर के 200 वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध के अनुसार सार्स और मार्स के भी वायरस कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं। ये तीनों वायरस अपने स्पाइक प्रोटीन के माध्यम से इंसान की कोशिकाओं पर हमला कर उसे संक्रमित करते हैं। ऐसे में वैज्ञानिक जिन दवाओं की खोज कर रहे हैं, उससे इन तीनों महामारियों से लड़ा जा सकता है।
200 वैज्ञानिकों ने किया दावा
जानकारी के अनुसार 200 वैज्ञानिकों ने अमेरिका के 7 लाख से ज्यादा कोविड19 मरीजों के डाटा का विश्लेषण किया। जिसमें उन्होंने मरीजों को दी गई दवाओं पर रिसर्च किया और उससे पता करने की कोशिश की कि संक्रमण में कितना सुधार हुआ है। इस शोध के आधार पर ही वैज्ञानिक ऐसी दवा बनाने की कोशिश करेंगे, जो कोविड-19 के साथ ही साथ सार्स, मार्स और कोरोना वायरस पर असरदार हो।
इन महामारियों की भी नहीं बनी वैक्सीन
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कोरोना के बाद भी कोरोना के दूसरे स्ट्रेन दुनिया में तबाही मचा सकते हैं। ऐसे में इस शोध की मदद से उसे रोकने में मदद मिल सकती है। आपको बता दें कोरोना महामारी की तरह ही सार्स और मार्स वायरस की अब तक कोई दवा नहीं बनाई जा सकी है।