Image Source: Twitter@DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी कोरोना के टीके का इंतजार अब खत्म हो गया है। सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) आज राजधानी भोपाल पहुंच गई है। प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा। टीकाकरण के लिए मध्यप्रदेश को वैक्सीन के पांच लाख डोज मिले हैं।
Madhya Pradesh: A consignment of Covid-19 vaccine Covishield arrived at Bhopal airport from Serum Institute of India, Pune. pic.twitter.com/JLmkEiV1Ys
— ANI (@ANI) January 13, 2021
वैक्सीन के 5 लाख डोज में से 94 हजार टीकों की पहली खेप आज सुबह पुणे से फ्लाइट के माध्यम से मुंबई होते हुए भोपाल पहुंची। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से इंसुलेटेड वैन से वैक्सीन को डिवीजन वैक्सीन स्टोर पहुंचाया गया।
मध्यप्रदेश में 16 जनवरी से #COVID19 टीकाकरण की शुरुआत होगी। प्रदेश में 1149 टीकाकरण केंद्रों पर 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।@MoHFW_INDIA#Unite2FightCorona#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/LRWz8N13jO
— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) January 13, 2021
अब भोपाल से 8 जिलों में वैक्सीन भेजी जा रही है। इंदौर और जबलपुर में आज शाम तक कोरोना की वैक्सीन पहुंच जाएगी। जबकि ग्वालियर में वैक्सीन कल तक पहुंचेगी। भोपाल डिवीजन सेंटर से 24 घंटे में वैक्सीन जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
• @SerumInstIndia की कोरोना वैक्सीन #Covishield की 94 हजार टीकों की खेप पहुंची भोपाल के डिवीज़न वेक्सीन स्टोर
• संभागीय वेक्सीन स्टोर पहुँच कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री @VishvasSarang ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा।
#Jansamparkbpl#JansamparkMP pic.twitter.com/iNhXQbdvKJ
— PRO JS Bhopal (@probhopal) January 13, 2021
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) संभागीय वैक्सीन स्टोर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद विश्वास सारंग की उपस्थिति में ही संभागीय वैक्सीन स्टोर से 8300 डोज सीहोर और हरदा के लिए 3100 वैक्सीन डोज को इंसुलेटेड गाड़ियों से रवाना किया गया।
• @SerumInstIndia की कोरोना वैक्सीन #Covishield की 94 हजार टीकों की खेप पहुंची भोपाल
• भोपाल के संभागीय वेक्सीन स्टोर से 8300 डोज सिहोर एवं हरदा के 3100 वेक्सीन डोज की इंसुलेटेड गाड़ियों को चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang की उपस्थिति में रवाना किया गया।#JansamparkMP pic.twitter.com/FqUiYhfNbu— PRO JS Bhopal (@probhopal) January 13, 2021
मध्य प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला (State immunisation officer Dr Santosh Shukla) ने बताया, हमें वैक्सीन की 5.06 लाख डोज मिली है। हमने राज्य स्तर पर 1,200 स्टोरेज सिस्टम बनाए हैं। अब वैक्सीन की मात्रा तय होने के बाद 8 जिलो में जाएगी।
We have received 5.06 lakh doses of vaccine. We have made 1,200 storage systems at state level. Now the vaccine will go to 8 zillas after the quantity has been decided: Dr Santosh Shukla, State immunisation officer, Madhya Pradesh https://t.co/hEqYibDehs pic.twitter.com/EvLZrxokUG
— ANI (@ANI) January 13, 2021
मध्यप्रदेश में 16 जनवरी से COVID-19 टीकाकरण की शुरुआत होगी। प्रदेश में 1149 टीकाकरण केंद्रों पर 4 लाख 16 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। भोपाल जिले में 36,230 कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। 42 जिलों में पांच दिन में और बाकी के जिलों में चार दिन में पूरा होगा टीकाकरण।