Advertisment

Corona Vaccine: कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर मिलेगी मंजूरी! इस दिन बैठक करेगी WHO की टीम

Corona Vaccine: कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर मिलेगी मंजूरी! इस दिन बैठक करेगी WHO की टीम Corona Vaccine: Approval will be given for the emergency use of the covaxin! WHO team will meet on this day

author-image
Bansal News
Corona Vaccine: कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर मिलेगी मंजूरी! इस दिन बैठक करेगी WHO की टीम

हैदराबाद। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का तकनीकी सलाहकार समूह 26 अक्टूबर को भारत बायोटेक के कोविड​​-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर विचार करने के लिए बैठक करेगा। वैश्विक स्वास्थ्य निकाय की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

Advertisment

स्वामीनाथन ने ट्वीट किया, ‘‘तकनीकी सलाहकार समूह की कोवैक्सीन के आपातकालीन उपयोग पर विचार करने के लिए 26 अक्टूबर को बैठक होगी। इसके लिए भारत बायोटेक के साथ मिलकर डब्ल्यूएचओ काम कर रहा है। हमारा लक्ष्य आपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृत टीकों की एक व्यापक सूची और हर जगह तक पहुंच का विस्तार करना है।’’

टीकाकरण पर डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के रणनीतिक सलाहकार समूह ने अन्य मुद्दों के अलावा ईयूएल (आपातकालीन उपयोग सूची) के संबंध में कोवैक्सीन पर अपनी सिफारिशें करने के लिए छह अक्टूबर को एक बैठक की थी और कहा था कि वह एक सप्ताह में कोवैक्सीन को ईयूएल का दर्जा देने पर निर्णय लेगा।

Advertisment

कोवैक्सीन उन तीन टीकों में से एक है जिन्हें भारत के दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिली है और इसका उपयोग राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम में कोविशील्ड और स्पूतनिक वी के साथ किया जा रहा है।

corona covid 19 coronavirus corona vaccine Covaxin vaccine National News In Hindi india news in hindi business news WHO world health organization Bharat Biotech कोवैक्सीन भारत बायोटेक Economy News approval for emergency use Covaxin emergency use economic times emergency use of Covaxin ET Markets डबल्यूएचओ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें