नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारत में कोरोना वायरस के Corona Vaccine टीके की 75 करोड़ खुराक दिये जा चुकने पर मंगलवार को प्रसन्नता व्यक्त की और लोगों से संकोच छोड़ने तथा टीका लगवाने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि देश ने सोमवार को कोविड-19 टीके की 75 करोड़ खुराक Corona Vaccine देने का मील का पत्थर पार कर लिया। को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को शाम सात बजे तक 71 लाख से अधिक खुराकें दी गईं।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘यह जानकर प्रसन्नता हुई कि हमने कोविड-19 टीके Corona Vaccine की 75 करोड़ खुराक देने का मील का पत्थर पार कर लिया है जबकि राष्ट्र हमारी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों और अन्य सभी लोगों की उनके असाधारण प्रयासों के लिए मैं प्रशंसा करता हूं।’
संतोष का विषय है कि कोविड 19 के विरुद्ध देश में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 75 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी संबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों, सरकारी अधिकारियों के प्रयासों की सराहना करता हूं। #VaccinationDrive
— Vice-President of India (@VPIndia) September 14, 2021
उपराष्ट्रपति ने लोगों से संदेह और झिझक दूर करके टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश सभी पात्र लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।