छत्तीसगढ़। रायपुर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन में लापरवाही के कई मामले सामने आए है। यहां कुछ निजी अस्पतालों में नाबालिगों को भी कोरोना का टीका लगा दिया गया है। शिकायतें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच करा रहा है। प्रदेश भर के कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, राजस्व, पुलिस और नगरीय निकायों के कर्मचारियों का टीकाकरण हो रहा है। जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों में अप्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा टीका लगाने की बात भी सामने आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मीरा बघेल ने निजी अस्पतालों को पत्र के द्वारा चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों में ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है जो इसके पात्र नहीं है। 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने की भी जानकारी है। जबकि कोरोना का टीका 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमार लोगों को टीका लगाया जाना है। निजी अस्पतालों को कोरोना टीकाकरण केंद्र बनाने की अनुमति दी गई है, अगर उन्होंने टीकाकरण के दिशा निर्देशों के विपरीत काम किया तो मिली अनुमति रद्द कर दी जाएगी। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।