/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vaccination-4.jpg)
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर ने एक नया रिकार्ड कायम किया है। शहर ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का रिकार्ड बनाया है। प्रदेश में वैक्सीन की दोनों डोज लगवाले वाला रतलाम पहला राज्य बना है। इसे लेकर सीएम शिवराज ने बधाई भी दी है।
सीएम ने दी बधाई
रतलाम में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय के पुत्र पायस के विवाह समारोह में शामिल होने रतलाम आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में लगे है । प्रयास है कि यह लहर नहीं आ पाए ।मुख्यमंत्री ने कहा कि दिसंबर तक वेक्सीन के दूसरे डोज कम्प्लीट करना है । मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा रतलाम बहुत जल्द प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा जिसने वेक्सीन के डोज पूरे किए है।
तीसरी लहर की तैयारी
तीसरी लहर की तैयारियों पर उन्होंने कहा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं रतलाम मेडिकल कॉलेज में 550 बेड की क्षमता बढ़ाकर 694 कर दिए हैं। पंचायत चुनाव को लेकर सीएम ने कहा चुनाव होने चाहिए , लेकिन कांग्रेस के लोग चुनाव रुकवाने में लगे है ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें