Advertisment

Corona Vaccination: सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला ये बना देश का पहला राज्य, पीएम ने की सराहना

Corona Vaccination: सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला ये बना देश का पहला राज्य, पीएम ने की सराहना Corona Vaccination: It became the first state in the country to vaccinate all adults, PM appreciated

author-image
Bansal News
Coronavirus Vaccination: अब 16 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, CDC ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कोविड-19 के खिलाफ सभी वयस्कों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला राज्य बनने पर सोमवार को कहा कि इस जंग में प्रदेश की जनता ने देश के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है और लोगों का यही जज्बा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘न्यू इंडिया’ को ताकत देगा। ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश में रविवार को 53,86,393 वयस्कों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। इसके साथ ही अपनी पूरी वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराक देने के मामले में हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बना।

Advertisment

इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा था, ‘‘आज हमारे हिमाचल ने एक और इतिहास रचकर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। लक्षित पात्र नागरिकों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देकर हिमाचल ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व स्वास्थ्य विभाग व टीम को साधुवाद।’’

उनके इस ट्वीट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बहुत-बहुत बधाई जयराम ठाकुर जी। कोविड के खिलाफ लड़ाई में हिमाचलवासियों ने पूरे देश के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। लोगों का यही जज्बा इस लड़ाई में न्यू इंडिया को नई ताकत देगा।’’

corona vaccination Vaccination himachal pradesh himachal pradesh news 100 per cent vaccination himachal pradesh 100% vaccination himachal pradesh himachal pradesh 100 percent vaccination himachal pradesh tourism himachal pradesh unlock himachal pradesh vaccinated himachal pradesh vaccination himachal vaccination himchal pradesh vaccination drive suraksha ki yukti – corona se mukti tourism in himachal pradesh vaccination drive in himachal pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें