Advertisment

Corona vaccination: सरकार का लक्ष्य साल के आखिर तक देश की पूरी वयस्क आबादी का होगा टीकाकरण!

Corona vaccination: सरकार का लक्ष्य साल के आखिर तक देश की पूरी वयस्क आबादी का होगा टीकाकरण! Corona vaccination: Government aims to vaccinate the entire adult population of the country by the end of the year!

author-image
Bansal News
Corona Vaccine Programme: अमेरिका को पछाड़, भारत बना सबसे तेज कोरोना वैक्सीन लगाने वाला देश

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।फिक्की के वार्षिक “स्वास्थ्य सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार” समारोह को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत, वर्तमान में, “भारत दुनिया में वैश्विक चिकित्सा उपकरणों के बाजार में अग्रणी देशों में से एक है।”

Advertisment

कोविड 19 से उत्पन्न चुनौतियों के बीच सफलता का विवरण देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा, “देश में कोविड-19 टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं और सरकार ने इस वर्ष के अंत तक देश की पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है।” पवार ने अपने संबोधन में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अधिकार प्राप्त समूहों, केंद्र और राज्य सरकारों के साथ निकट सहयोग कायम करके कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए फिक्की की सराहना की।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “भारत में सस्ती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की हम पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किए हैं।” उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में काम करते हुए, सरकार ने दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक वित्त पोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम, ‘आयुष्मान भारत मिशन’ शुरू किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल स्वास्थ्य मिशन को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा की आपस में जुड़ी प्रणाली के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाना है ताकि सुसंगत एकीकरण हो सके और बेहतर स्वास्थ्य देखभाल परिणाम मिल सकें।

News corona virus covid 19 coronavirus india corona in india corona vaccine corona vaccination Covid Vaccination Covid Vaccine कोविड वैक्सीन CoWIN india news coronavirus vaccine corona vaccine in india कोरोना वैक्सीन Google news India Breaking News Live News India कोरोना टीका covid vaccine near me india covid 100 crore vaccine in india 100 crore vaccine india covid vaccination Corona Vaccination Mission Corona Vaccine live tracker corona vaccine news india corona vaccine tracker india covid vaccine news india covid vaccinations india covid vaccinations 1 billion india covid vaccinations 100 crore india vaccine inoculation drive Top news in Indiaindia covid vaccinations mandaviya
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें