Advertisment

Corona Vaccination: खुशखबरी, दिव्यांगों और चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को घर पर लगाया जाएगा टीका -सरकार

Corona Vaccination: खुशखबरी, दिव्यांगों और चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को घर पर लगाया जाएगा टीका -सरकार Corona Vaccination: Good news, disabled people and people who are unable to walk will be vaccinated at home - Government

author-image
Bansal News
Corona Vaccination: खुशखबरी, दिव्यांगों और चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को घर पर लगाया जाएगा टीका -सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिव्यांग लोगों तथा चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर अब भी जारी है, भले ही रोजाना नए मामलों में कमी आ रही है।

Advertisment

बहरहाल, उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते सामने आए संक्रमण के कुल मामलों का 62.73 फीसदी अकेले केरल में दर्ज हुए थे। केरल एकमात्र ऐसा राज्य है जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है।अधिकारियों ने कहा कि देश में 33 जिलों में फिलहाल संक्रमण दर 10 फीसदी से अधिक है, जबकि 23 जिलों में संक्रमण दर पांच से 10 फीसदी के बीच हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के लिए कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत निरूद्ध क्षेत्रों और पांच फीसदी से अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में भीड़भाड़ से बचना होगा। टीकाकरण अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि देश की करीब 66 फीसदी आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है और 23 फीसदी आबादी का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों एवं चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को उनके घर पर ही टीका लगाया जाएगा।

supreme court covid 19 vaccination corona vaccination कोरोना टीकाकरण Central government vaccination in india सुप्रीम कोर्ट free vaccination उच्चतम न्यायालय COVID19 vaccination Differently abled people Divyang specially abled people Vaccination of Differently Abled People vaccination of Divyangs vaccination update दिव्यांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें