इंदौर। प्रदेश समेत देश में कोरोना की दूसरी लहर तो थम गई है लेकिन अब तीसरी लहर की संभावना बढ़ती जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार भी पूरी तैयारी में है। इसी कड़ी में समीक्षा प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार सुबह कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक करेंगे और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने प्रदेश में जमकर कहर मचाया था। उचित स्वास्थ्य व्यवस्था ना होने से कई लोगों ने अपने परिवार तक को खो दिया है। कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेते हुए सरकार अब और सख्त हो गई है और उचित स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी में जुटी हुई है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार को लेकर सरकार के सामने काई तरह की चुनौतिया भी आ रही है।
स्वास्थ्य व्यवस्था में किस तरह किया जाए सुधार
दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की किल्लत झेलना पड़ी थी। वहीं सरकार के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती है कि ऑक्सीजन प्लांट की संख्या को किस तरह से बढ़ाया जाए। यदि बात करें बेड की तो प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 10 हजार बेड की व्यवस्था कर रहा है।
वहीं इलाज के शुल्क की गाइडलाइन के बावजूद भी कई नीजी अस्पताल मन चाहे बिल वसूल रहे हैं। मनमाने बिलों पर भी किस तरह से रोक लगाई जाए इस पर भी सरकार को विचार करने की जरूरत है। इसके साथ ही अस्पतालों में स्टाफ की पूर्ति करना भी सरकार के सामने बड़ी चुनौती बन गई है।