भोपाल। कोरोना तीसरी लहर थमने के बाद सरकार कोरोना को लेकर सभी पाबंदियां खत्म कर दिया है। वहीं अब प्रदेश में सभी कोविड सेंटरों को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते सात दिनों में कोविड सेंटर में कोई नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है । तीसरी लहर में करीब 53 दिन पहले शुरू किए गए कोविड केयर सेंटरो को बंद कर दिया गया है। सरकार के निर्देश पर नेशनल हेल्थ मिशन इस बारे में आदेश जारी किया है।
एनएचएम की एमडी प्रियंका दास ने सभी सिविल सर्जन, सीएमएचओ को तत्काल कोविड केयर सेंटर बंद करने का आदेश दिए हैं। वहीं जिन कोविड सेंटरो का पेमेंट नहीं हुआ है उनके लिए एनएचएम को डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर दी जानकारी
मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट करके प्रदेश में कोरोना केस के स्थिति के बारे में जानकारी दी। पिछले 24 घण्टे में 67 हजार 367 कोरोना के टेस्ट किए गए हैं जिसमें 530 कोरोना पॉजीटिव के केस आए हैं। प्रदेश में अभी 4 हजार 809 कोविड के एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी भी ट्वीट करके जानकारी दिए। प्रदेश में कुल 11 करोड 26 लाख 35 हजार 489 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।