Advertisment

Corona Update: थम रहा कोरोना का कहर, सरकार ने डायग्नोस्टिक ​​किट और रीजेन्ट्स के निर्यात पर हटाया प्रतिबंध

Corona Update: थम रहा कोरोना का कहर, सरकार ने डायग्नोस्टिक ​​किट और रीजेन्ट्स के निर्यात पर हटाया प्रतिबंध Corona Update: The havoc of Corona stopped, the government lifted the ban on the export of diagnostic kits and reagents

author-image
Bansal News
CoronaVirus in Delhi: दिल्ली में थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 4,524 केस, संक्रमण दर गिरकर 8.42 % हुआ

नई दिल्ली। देश में कोविड​​​​-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही सरकार ने शुक्रवार को सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है। इनका उपयोग कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने में किया जाता है।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,862 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,40,37,592 हो गई। दूसरी ओर उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,03,678 हो गई, जो 216 दिन में सबसे कम है।

देश में लगातार 21 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 110 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सभी डायग्नोस्टिक किट और रीजेन्ट्स (उपकरणों / यंत्रों सहित) की निर्यात नीति को तत्काल प्रभाव से मुक्त श्रेणी में किया जा रहा है।’’

डीजीएफटी, वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है, जो निर्यात और आयात संबंधी मानदंडों को तय करती है। इन उत्पादों पर निर्यात प्रतिबंध पिछले साल जून और इस साल 16 अगस्त को लगाए गए थे। डीजीएफटी ने एक अलग अधिसूचना में सुई के साथ या बिना सुई की सीरिंज के निर्यात के संबंध में चार अक्टूबर के अपने पिछले फैसले को संशोधित किया। पहले इन उत्पादों को निर्यात के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया था, लेकिन अब केवल कुछ निश्चित मूल्य के सीरिंज पर ही प्रतिबंध होगा।

Advertisment
कोरोना वायरस covid 19 coronavirus Srilanka narendra modi Donald Trump ban Indian Government Fight against CoronaVirus america Nepal anti malarial drugs export hydroxychloroquine hydroxychloroquine tablet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें