/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/corona-6-3.jpg)
टोक्यो। जापान में कोरोना वायरस के मामले भविष्य में बढ़ने की आशंका के बीच सरकार ने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने समेत योजनाएं बनाई हैं ताकि पिछले साल गर्मियों जैसे हालात नहीं बनें। जापान में एक अच्छी स्वास्थ्य बीमा प्रणाली है और अस्पतालों में प्रति व्यक्ति बिस्तरों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। यहां कोविड-19 रोगियों को केवल 20 प्रतिशत बिस्तरों पर भर्ती कराया गया है जिनमें अधिकतर सरकारी और बड़े निजी अस्पतालों में हैं।
सरकार ने और अधिक अस्पतालों को ऐसे रोगियों के उपचार के लिहाज से तैयार करने के लिए सब्सिडी दी है, लेकिन रफ्तार धीमी है। जापान सरकार के मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई अहम बैठक में कोरोना वायरस रोधी उपायों की नयी रूपरेखा तैयार की गयी। इसमें कहा गया है कि सरकार नवंबर के अंत तक अस्पतालों में कोविड-19 उपचार के लिए और अधिक बिस्तरों का आवंटन कराएगी ताकि गर्मी में आई कोरोना की पिछली लहर की तरह हालात बिगड़े तो अधिक संख्या में मरीजों को भर्ती कराया जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें