भोपाल। अब इंदौर के भोपाल Corona Update में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार पार कर गया है। बीते 24 घंटों में भोपाल में 1008 नए केस सामने आए हैं। तो वहीं इंदौर में भी 1104 नए मरीज पाए गए हैं। अब लोगों की लापरवाही सामने आने लगी है। आपको बता दें इसके पहले भी भोपाल में भी 863 केस सामने आए थे। नए केस सामने आने के बाद अब राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 3694 हो गई है।
कुल इतनी हुई जांचे —
आपको बता दें जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को कुल 7229 सेंपलों की जांच की गई थी। जिसमें से 1008 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 3852 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
कोरोना एक नजर —
MP में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
24 घंटे में कोरोना के 4 हजार से ज्यादा नए केस आए
इंदौर में 1104
भोपाल में 1008
ग्वालियर में 570 मरीज मिले
जबलपुर में 349
सागर में 133
उज्जैन में 107 मरीज मिले
प्रदेश में कोरोना के 17 हजार 652 एक्टिव केस