भोपाल। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से Corona Update लगातार मरीजों की संख्या 10 के ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 18 मरीज एमपी में सामने आए हैं। जिसमें भोपाल में 7, इंदौर—बैतूल में 5—5 और जबलपुर में 1 मरीज सामने आए हैं। आपको बता दें इसके पहले भी एमपी में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले थे। जिसमें भोपाल में 9, इंदौर 7, बैतूल 2, जबलपुर 1 निकले थे। तो वहीं आज भी 18 केस सामने आए हैं।
एक नजर —
प्रदेश में कुल केस – 18
भोपाल — 7
इंदौर—बैतूल — 5,5
जबलपुर — 7
भोपाल के आंकड़े
शहर संक्रमित स्वस्थ हुए मृत
भोपाल 896 528 35