Advertisment

Corona Update: फिर बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले, मौत के आंकड़ों में भी लगातार बढ़ोत्तरी....

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान Corona Update कोविड-19 के 47,092 नए मामले आने के बाद संक्रमण की चपेट में अब तक आए लोगों की संख्या बढ़कर...

author-image
Bansal News
CG Corona Update:प्रदेश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर,बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान Corona Update कोविड-19 के 47,092 नए मामले आने के बाद संक्रमण की चपेट में अब तक आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,28,57,937 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर अब 3,89,583 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Advertisment

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन Corona Update आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 509 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,39,529 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,89,583 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों Corona Update में कुल 11,402 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 प्रतिशत है, जो पिछले 69 दिन से तीन प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है। देश में अब तक कुल 3,20,28,825 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

Advertisment

मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 81.09 लाख खुराक दी गई। देश में अब तक टीकों की कुल 66.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को Corona Update संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख Corona Update और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

corona virus corona corona update कोरोना वायरस coronavirus in India Bansal News coronavirus लॉकडाउन coronavirus update corona vaccine Uttar Pradesh Kanpur coronavirus cases coronavirus news India Coronavirus Update Covid-19 in india uttar pradesh news india coronavirus cases कोरोना वायरस की खबरें Coronavirus update india Corona Cases India coronavirus outbreak india COVID 19 SECOND WAVE coronavirus cases india coronavirus second wave covid-19 wave lockdown news coronavirus vaccine 2021 corona update kanpur corona vaccination nasal covid vaccination nasal covid vaccination trial
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें