भारत में कोरोना का कहर अभी पूरी तहर से खत्म नहीं हुआ है पिछले 24 घंटे में देशभर में से 1260 मामले सामने आए है। जबकि 83 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 1404 मरीज ठीक भी हुए है। भारत में अभी फिलहाल कोरोना के 13445 एक्टिव मामले है। जबकि देश में अबतक 5,21,264 लोगों की मौत हो चुकी हैं। वही देश में अबतक 1,84,52,44,856 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।
नए वैरियंट की चेतावनी
कोरोना की आहट के बीच कोरोना का एक नया वैरियंट सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए वैरियंट को लेकर चिंता जाहिर की है। नए वैरियंट का नाम XE बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार कहा जा रहा है। कि यह वैरियंट ओमिक्रॉन के सब वैरियंट BA.2 से भी कई ज्यादा खतरनाक है। XE वैरियंट के बारे में यूके में 19 जनवरी को सबसे पहले जानकारी मिली थी।
अबतक 4 करोड़ 24 लाख से अधिक मामले दर्ज
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 13 हजार 445 हो गई है। भारत में अबतक कोरोना महामारी से 5 लाख 21 हजार 264 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।