Advertisment

Corona Update: देश में तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के मामले, जानें बीते 24 घंटे का आंकड़ा

Corona Update: देश में तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के मामले, जानें बीते 24 घंटे का आंकड़ा Corona Update: Rapidly increasing cases of Covid-19 in the country, know the figures of the last 24 hours

author-image
Bansal News
Corona Update: देश में तेजी से बढ़ रहे Covid-19 के मामले, जानें बीते 24 घंटे का आंकड़ा

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के नए मामले आए हैं जो करीब 222 दिनों में सबसे अधिक हैं। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो करीब 187 दिनों में सबसे अधिक है। महामारी से 285 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,463 हो गयी है। पिछले साल 31 मई को संक्रमण के कुल 1,52,734 नए मामले आए थे।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.30 प्रतिशत हो गयी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 1,00,806 मामलों की वृद्धि हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 9.28 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 5.66 प्रतिशत दर्ज की गयी। कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3,44,12,740 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 150.06 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी हैं।

देश में सात अगस्त 2019 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2019 को 30 लाख और पांच सितंबर 2019 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2019 को 50 लाख, 28 सितंबर 2019 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2019 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2019 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2019 को ये मामले एक करोड़ के पार, पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2020 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

Advertisment

आंकड़ों के अनुसार, देश में जिन 285 और मरीजों की मौत हुई है उनमें 189 की केरल और 20 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इस महामारी से अब तक कुल 4,83,463 मरीज जान गंवा चुके हैं जिनमें से 1,41,614 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 49,305 की केरल, 38,362 की कर्नाटक, 36,833 की तमिलनाडु, 25,136 की दिल्ली, 22,918 की उत्तर प्रदेश और 19,864 की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

corona corona update covid 19 coronavirus in India Covid19 India india corona in india #corona update in india covid 19 cases in india coronavirus cases in india omicron variant in india Coronavirus India Update Coronavirus India Updates India Coronavirus Update india covid-19 updates Covid-19 in india corona cases in india omicron cases in india omicron in india omicron India omicron threat in india omicron variant india corona news today's update india omicron cases coronavirus india india coronavirus corona virus india india coronavirus cases covid 19 india india corona cases Covid in India Covid India india covid cases india covid covid-19 crisis in india latest news updates covid-19 outbreak in india india corona case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें