Advertisment

Corona Update: कोविड-19 से कई यूरोपीय देशों में हाहाकार, इस देश की हालात अपेक्षाकृत काफी बेहतर

Corona Update: कोविड-19 से कई यूरोपीय देशों में हाहाकार, इस देश की हालात अपेक्षाकृत काफी बेहतर Corona Update: Outcry in many European countries due to covid-19, the situation in this country is much better

author-image
Bansal News
Corona Update: कोविड-19 से कई यूरोपीय देशों में हाहाकार, इस देश की हालात अपेक्षाकृत काफी बेहतर

लंदन। यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हुई तेज वृद्धि को रोकने के लिए पाबंदियां सख्त की गयी हैं या फिर लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते जहां ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बार बंद हैं, वहीं दूसरी ओर जर्मनी के म्यूनिख शहर में क्रिसमस बाजार सूने पड़े हैं। इस बीच, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हालात अपेक्षाकृत काफी बेहतर हैं। यहां टेम्स नदी के निकट मौसमी बाजार में लोग मदिरा का सेवन करते दिख रहे हैं, जबकि निकटवर्ती नेशनल थियेटर में भी दर्शकों की भरमार है। शहर के दूसरे हिस्सों में भी चहल-पहल देखी जा सकती हैं।

Advertisment

हालांकि, महामारी के दौरान ऐसा पहली बार नहीं है जब ब्रिटेन में हालात पड़ोसी देशों से अलग हों, लेकिन इस बार लोग पहले की तरह घबराए हुए नहीं दिख रहे हैं। ब्रिटेन में अब तक तीन बार राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाया जा चुका है और यूरोप में कोविड-19 से रूस के बाद ब्रिटेन में ही सबसे अधिक करीब 1,45,000 लोगों की मौत हुई है। दूसरी ओर नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी, ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य समेत कई देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते अस्पतालों को संघर्ष करते देखा जा रहा है। मामलों में वृद्धि के कारण इन देशों में लॉकडाउन और पाबंदियां लागू की गई हैं।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इन देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए आगाह किया है कि ''पूरब से चली लहर'' ब्रिटेन में क्रिसमस के रंग को फीका कर सकती है। हालांकि, कई वैज्ञानिकों ने कहा है कि लहर अब दूसरी दिशा में बह रही है।ईस्ट एंजिला यूनिवर्सिटी में मेडिसिन के प्रोफेसर पॉल हंटर ने कहा, ''हम इस लहर में यूरोप के पीछे नहीं हैं। वे हमारे पीछे हैं।'' वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ‘डेल्टा’ के प्रसार के चलते यूरोपीय देशों में संक्रमण के मामलों में जोरदार वृद्धि देखी जा रही है। गर्मी के दौरान ब्रिटेन भी इस स्वरूप का सामना कर चुका है।

इस लहर के बाद ब्रिटेन में सभी शेष पाबंदियां हटा दी गईं थीं और अर्थव्यवस्था तथा आम जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा था। ब्रिटेन में फिलहाल रोजाना संक्रमण के 40 हजार से अधिका मामले सामने आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस सप्ताह कहा था कि यूरोप दुनिया का एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, और अगर तत्काल उपाय नहीं किए जाते हैं, तो महाद्वीप में वसंत तक 700,000 और लोगों की मौत हो सकती है। इस बीच, ब्रिटेन ने एक नए वैरिएंट के चलते दक्षिण अफ्रीका तथा कई अन्य देशों से आने वाली उड़ानों पर शुक्रवार को पाबंदी लगा दी। वैज्ञानिकों ने इस वैरिएंट को चिंता का विषय बताया है क्योंकि यह तेजी से फैल रहा है।

Advertisment
corona covid19 Chhattisgarh Corona update corona update covid 19 coronavirus update covid 19 update covid 19 cases in india corona virus update corona vaccine update International News Coronavirus India Update India Coronavirus Update india covid-19 updates Covid-19 in india corona news today's update India corona update Covid Update International Travel delhi corona update International india covid-19 update covid-19 cases daily updates europe corona update europe corona latest covid-19 cases in europe europe covid update alberta covid-19 update covid update nsw covid-19 germany covid-19 in germany germany covid-19 intermnational corona update hindi news international border open international borders italy corona update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें