/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/third-wave-1.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कई दिनों बाद प्रदेश में कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। महीला का इलाज एम्स में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश से कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज 6 दुर्ग में सामने आए हैं। वहीं रायपुर में भी कोरोना का कहर जारी है यहां कोरोना के 3 मामले दर्ज किए गए है। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 363 है।
तीन मरीज पॉजिटिव
प्रदेश में ओमिक्रॉन को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। यहां विदेश से लौटे तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनके जांच सैंपल को भुवनेश्वर लैब भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक यह तीनों यात्री अलग-अलग देशों से बिलासपुर लौटे हैं। वहीं इन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन तीनों का निगरानी में रखा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें