भोपाल। प्रदेशभर में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है। वहीं आज राजधानी भोपाल से राहत की खबर सामने आई है। भोपाल में आज कोरोनो का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। शहर में अभी एक्टिव केस की संख्या 21 है। बता दें कि राजधानी में 8 दिनों में यह तीसरी बार है जब कोरोना का एक भी संक्रमित नहीं मिला हो। वहीं राजधानी में 22 और 23 अगस्त को 1- संक्रमित मिला है। जानकारी के मुताबिक 22 अगस्त को जो कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। 23 अगस्त को भी ग्वालियर में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे दोनों वैक्सीन लग गई है। हालांकि महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना की जांच की थी,जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
4 करोड़ के करीब पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा
प्रदेश समेत पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर लगातार आशंका जताई जा रही है। वहीं प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला भी तेजी से चल रहा है। अब तक 3.34 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया जा चुका है। वहीं शनिवार को प्रदेश में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को प्रदेशभर में 4.12 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।
सरकार की पूरी तैयारी
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकार पूरी तैयारी कर रही हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है। रोजाना लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है।