भोपाल। प्रदेश में जहां अभी तक MP Corona Update केवल कुछ ही केस सामने आ रहे थे वहीं अब यह ग्राफ दो अंकों के डिजिट पर पहुंच गया है। आपको बता दे अब प्रतिदिन 10 से ज्यादा मरीज भोपाल और इंदौर में सामने आ रहे हैं। यह अब लोगों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की लापरवारी साफ दिखाई देने लगी है। जिसका असर अब सामने आ रहा है। बीते 24 घंटे की बात करें तो इंदौर में 22 और भोपाल में 12 केस सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में अब तक एक्टिव केसों की संख्या 208 पर पहुंच गई है। डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही सामने दिखने लगी है। ऐसे में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
बीते 48 घंटों में यह थी स्थिति —
बीते दो दिन पहले की बात करें तो तब भी मध्यप्रदेश में 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक इंदौर में 12 उसके बाद भोपाल 11 मरीज मिले हैं। हालांकि नए साल और क्रिसमस के चलते बढ़ती भीड़ इसकी टेंशन और अधिक न बढ़ा दे इसके लिए सरकार ने कुछ पाबंदिया बढ़़ा दी है। जिसके बाद से ही नाइट कर्फ्यू भी रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू कर दिया है।
एक नजर —
- मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना की रफ्तार
- इंदौर और भोपाल में फिर डबल डिजिट में आए कोरोना के केस
- इंदौर मे 22 और भोपाल मे 12 मरीज मिले
- मध्यप्रदेश में अबतक 208 एक्टिव केस
- कोरोना गाइडलाइन के साथ ही मनाने होंगे क्रिसमस
- भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश
- मास्क नहीं लगाने पर की जाएगी चालानी कार्रवाई