Advertisment

Corona Update: महामारी में अध्यापन के ऑनलाइन माध्यम से इतने प्रतिशत शिक्षक रहे नाखुश, जानिए क्या कहता है सर्वेक्षण

Corona Update: महामारी में अध्यापन के ऑनलाइन माध्यम से इतने प्रतिशत शिक्षक रहे नाखुश, जानिए क्या कहता है सर्वेक्षण Corona Update: In the pandemic, such percentage of teachers were unhappy through the online medium of teaching, know what the survey says

author-image
Bansal News
Corona Update: महामारी में अध्यापन के ऑनलाइन माध्यम से इतने प्रतिशत शिक्षक रहे नाखुश, जानिए क्या कहता है सर्वेक्षण

नई दिल्ली। करीब 43 प्रतिशत शिक्षकों ने कहा है कि वे महामारी के दौरान ऑनलाइन अध्यापन से संतुष्ट नहीं हैं, जबकि उनमें से नौ प्रतिशत ने शिक्षा के इस माध्यम से पूर्णत: असंतोष व्यक्त किया है। एक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया है। दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) के प्रथम जर्नल -‘चिल्ड्रेन फर्स्ट: जर्नल ऑन चिल्ड्रेंस लाइव्स’ में प्रकाशित एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में कुल 220 स्कूली शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

Advertisment

ज्यादातर शिक्षकों (43 प्रतिशत) ने कहा कि वे लोग ऑनलाइन अध्यापन करने से संतुष्ट नहीं हैं और नौ प्रतिशत शिक्षक इस माध्यम से कहीं से भी खुश नहीं थे। शिक्षकों ने जिन मुख्य मुद्दों की पहचान की है, उनमें महामारी के चलते अध्यापन के ऑनलाइन होने पर छात्रों की अनुपस्थिति (14 प्रतिशत), विशेष जरूरत वाले बच्चों (21 प्रतिशत) पर विचार नहीं करना, छात्रों पर ध्यान देने की अवधि का कम होना (28 प्रतिशत), छात्रों द्वारा भावनात्मक मुद्दे प्रकट करना (19 प्रतिशत) और छात्रों द्वारा असाइनमेंट पूरा नहीं करना शामिल है।

सर्वेक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों और छात्रों ने यह भी कहा कि ऑनलाइन भावनात्मक सहयोग और काउंसलर का सामूहिक रूप से बातचीत करना तथा समाज कार्य ने बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में कहीं अधिक सहभागी बनाने में मदद की। शिक्षकों ने जोर देते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा में अभिभावकों की भागीदारी आवश्यक हो गई है क्योंकि तभी जाकर बच्चों तक उनकी नियमित पहुंच होगी और वे इस अवधि के दौरान सीधे तौर पर शामिल हो सकते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक, अध्ययन में भाग लेने वाले छात्रों ने कहा कि वे मित्रों से मिलने व लोगों से बातचीत करने आदि जैसी कई स्कूली गतिविधियों से वंचित रह गये।

corona virus corona covid19 corona update covid 19 coronavirus coronavirus update corona in india corona news corona vaccine Corona Cases corona patients Corona Updates: corona pandemic coronavirus pandemic coronavirus cases in india coronavirus updates corona latest news corona death latest news live updates Coronavirus Outbreak Corona Epidemic corona cases in delhi Corona India coronavirus lockdown covid19 update Delhi Corona Cases india corona Corona News India bill gates interview boris johnson coronavirus corona gk corona in ladies corona live corona serosurvey corona stage 3 india corona stage in india corona survey corona survey news corona woman corona women coronavirus impact on education Coronavirus News Updates coronavirus uk coronavirus uk latest news coronavirus uk lockdown coronavirus uk news coronavirus uk update could i have had coronavirus guajrat corona update india corona virus new corona cases in ap survey on corona teacher died of corona teacher doing corona survey teacher doing corona survey news transformative behaviours what is coronavirus when will corona end when will coronavirus end where is coronavirus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें