नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को डिजिटल माध्यम से देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की और उनके सुझावों को सुना। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को लेकर देशभर के 120 विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। उनके दिए गए सुझावों को सुना और संबंधित निर्देश दिए। मुझे विश्वास है कि हम सब एक कड़ी की तरह मिलकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के कार्य करेंगे।’’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही इस संवाद की एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है।
गौरतलब है कि मंगलवार को देश में कोविड-19 के 1,68,063 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में हुई वृद्धि से देश में अबतक सामने आए संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,58,75,790 हो गई है और इनमें से 8,21,446 मरीज उपचाराधीन हैं, जो गत 208 दिनों में सबसे अधिक है। मांडविया ने सोमवार को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादरा-नागर हवेली और दमन -दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों, शीर्ष नौकरशाहों और सूचना आयुक्तों के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने की तैयारियों और राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए बैठक की थी।