Advertisment

Corona Update: खुशखबरी...देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मार्च 2020 के बाद सबसे कम

author-image
Bansal News
Corona Update: खुशखबरी...देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या मार्च 2020 के बाद सबसे कम

नई दिल्ली।भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,20,36,511 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,86,351 रह गयी जो 140 दिनों में सबसे कम है।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 497 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,29,179 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.21 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।

कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.45 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,157 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। मंगलवार को कोविड-19 के लिए 17,77,962 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 48,50,56,507 हो गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.16 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 16 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,20,981 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 51.90 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है।

Advertisment

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए।

देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में जिन 497 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 152 लोगों की मौत केरल और 137 की महाराष्ट्र में हुई। इस महामारी से अभी तक 4,29,179 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,34,201 लोगों की महाराष्ट्र में, 36,848 की कर्नाटक, 34,367 की तमिलनाडु, 25,068 की दिल्ली, 22,775 की उत्तर प्रदेश, 18,252 की पश्चिम बंगाल और 18,004 लोगों की मौत केरल में हुई।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

corona update hindi news update Bansal News Breaking News corona update news बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ Corona Update hindi Corona Update hindi news Corona Update latest news corona update news hindi Corona Update breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें