भोपाल। प्रदेश सहित राजधानी Corona Update में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो भोपाल में कुल 6662 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से 1910 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद भोपाल में एक्टिव केसों की संख्या 11 हजार 723 हो गई है। जिसमें से 11 हजार 578 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में 1 दिन में 8 मौतें, 11253 नए केस, इंदौर में 3372, भोपाल में 1910 संक्रमित मिले हैं। जिनमें से 142 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
इंदौर में बीते 24 घंटे में 3372 नए मरीज मिले हैं। दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। तो वहीं ग्वालियर में 652 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है।