रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग से सामने आए हैं। यहां 6 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं राजधानी रायपुर, राजनांदगांव और कोरबा में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यहां तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 295 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या राजधानी रायपुर में 77 है। वहीं दुर्ग में भी अब कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है।यहां एक्टिव केसों की संख्या 38 पहुंच गई है।
सबसे प्रभावित राज्यों में से एक था छत्तीसगढ़
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में छत्तीसगढ़ काफी प्रभावित हुआ था। यहां रोजाना एक लाख से भी ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। दूसरी लहर में छत्तीसगढ़ में काफी हाहाकार मचा था। हालांकि सरकार ने कोरोना काल में काफी अस्थाई इंतजाम किए थे। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने स्टेडियम में अस्थाई अस्पताल बना दिया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होने के बाद सरकार की चिंता फिर से बढ़ गई है। हालांकि तीसरी लहर की भी लगातार चेतावनी दी जा रही है। इसी को लेकर सरकारें पूरी तैयारी कर रही हैं।