रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर पैर पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 44 केस सामने आए हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 337 पहुंच गई है। बता दें कि प्रदेश में अभी कुल मरीजों की संक्या टोटल पॉजिटिव – 10 लाख 7011 पहुंच चुकी है। वहीं रिकवर हुए मरीज की संख्या 9 लाख 93 हजार 81 प्रदेश अब तक 13 हजार 593 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
इन जिलों में इतने मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44 केस सामने आए हैं जिसमें दुर्ग-05,राजनांदगांव-0 बालोद-0, बेमेतरा-0, कबीरधाम-0, रायपुर-4, धमतरी-1, बलौदाबाजार-0,महासमुंद-0, गरियाबंद-0, बिलासपुर-03 रायगढ़-01, कोरबा-10,जांजगीर-02, मुंगेली-1, बलरामपुर-06,जशपुर-05,,बस्तर-02बीजापुर से 03 मामले सामने आए हैं।
विदेश से लौटे 2 मरीज पॉजिटिव
भारत में नए वेरिएंट ओमिक्रॉम की दस्तक के बाद। देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ सरकार भी सख्त हो गई है। विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच बढ़ा दी गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। इधर बिलासपुर में विदेश से लौटे 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों मरीजों के सैंपल्स भुवनेश्वर भेजे गए। शहर में अब तक 60 विदेश यात्री लौटे हैं जिसमें तीन यात्री अभी भी लापता है।