Corona Update:कोरोना का फिर हुआ ब्लास्ट! जिले में एक साथ 38 जवान संक्रमित

Corona Update:कोरोना का फिर हुआ ब्लास्ट! जिले में एक साथ 38 जवान संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच सुकमा जिले में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट हुआ है। यहां एक साथ 38 जवान संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक यह सभी जवान तेमेलवाड़ा कैंप के कोबरा बटालियन के बताए जा रहे हैं। सभी जवानों को कैम्प के बैरक में क्वारेंटाइन किया गया है। दरअसल सुकमा जिले में 75 जवानों को कोरोना टेस्ट किया गया था जिसमें से 38 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्रदेश में 698 नए केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है यहां एक दिन में 698 नए केस आए हैं। वहीं अब कोरोना का नया हॉटस्पाट बन चुका है। राजधानी में 222 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले वहीं बीते 24 घंटे में बिलासपुर से 133 और रायगढ़ से 103 मरीजों की पुष्टि की गई है। प्रदेश में अभी कोरोना के 1942 एक्टिव केस हैं।

राजधानी में बने 5 कंटेनमेंट जोन
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर एक बार रफ्तार पकड़ ली है। जिसे देखते हुए राजधानी रायपुर में भी प्रशासन सख्त हो गया है। राजधानी में कोरोना को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक जिस भी इलाके में दो से ज्यादा केस मिलते हैं तो उस जगह को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा। रायपुर में अब तक 5 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुको हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए पुराने कंट्रोल रूम को फिर से शुरू किया जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password