भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 7,92,259 पहुंच गए।स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,516 है। प्रदेश में वर्तमान में 122 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 7,92,259 संक्रमितों में से अब तक 7,81,621 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 1,27,020 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। रविवार को सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक ली है। इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। यह केवल संकेत नहीं हैं बल्कि खतरे की घंटी है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। करीब दो महीने बाद जबलपुर में शनिवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इससे पहले यहां दो महीने पहले एक साथ इतने मामले सामने आए थे। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या भी जबलपुर में ही है।
सीएम शिवराज सिंह ने दिए अहम आदेश…
प्रदेश में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने चेतावनी भी दी है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जन जागरूकता की गतिविधियों में कमी नहीं आनी चाहिए। जिस भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो वह अस्पताल जाकर डॉक्टर्स से संपर्क कर अपना इलाज कराएं। जिन जिलों में संक्रमण के मामले आ रहे हैं, उन पर नजर रखी जाए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी तरह से कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाए। बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 22 संक्रमित मरीज मिले हैं।