रायपुर। भारत में जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉम की दस्तक हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के दो मामले सामने आए हैं। जिसे लेकर पूरे देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार 626 टैस्ट हुए जिनमें 12 जिलों में 37 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं 25 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापस लौटे हैं। प्रदेश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 328 है। वहीं अब तक 13 हजार 5 सौ 93 लोगों की मौत हो चुकी
इन जिलों में इतने मरीज
प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 मामले सामने आए हैं। जिसमें दुर्ग से 8,राजनांदगांव से 5 कवर्धा से 1,रायपुर से 6, रायगढ़ से 2,कोरबा से 1, जांजगीर से 3,गौरेला से 1,बस्तर-04,कोंडागांव-02 कांकेर-03 वहीं बीजापुर से 1 मामला सामने आया है।