कल्याणी। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के एक आवासीय स्कूल के कम से कम 29 छात्रों में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय, कल्याणी के नौंवी और 10वीं कक्षा के 29 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और छात्रों के अभिभावकों को उन्हें घर ले जाने के लिए सूचित किया गया है। संक्रमित छात्रों को गृह पृथक-वास की सलाह दी गई है क्योंकि उनमें खांसी और सर्दी के लक्षण थे। कल्याणी के उप संभागीय अधिकारी (एसडीओ) हीरक मंडल ने बताया कि स्कूल के अन्य छात्रों और शिक्षकों की भी कोविड-19 संबंधी जांच की जा रही है।
CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इतने पदों पर निकली भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
CISF Constable Bharti 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी...