भोपाल। राजधानी में कोरोना Corona Update की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। 24 घंटें में 986 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ स्कूली बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। आपको बता दें राजधानी के रातीबड़ स्थित नवोदय विद्यायलय में तीन शिक्षक और 24 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 761 पार हो गई हुई। इसमें से 4 हजार 645 लोग होम आइसाेलेशन में है। जिसमें से 32 लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया।
स्कूलों की लापरवाही बच्चों पर भारी —
आपको बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार नवोदय विद्यालय में करीब आठ दिन से कुछ शिक्षक बीमार थे। इसके बावजूद उन्हें स्कूल में बच्चों को पढ़ाने दिया जा रहा था। इसमें ज्यादातर बच्चे दसवीं और बारहवीं कक्षा के हैं। इस मामले में स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति —
24 घंटे में कोरोना के 4755 नए केस आए
भोपाल में 1008, इंदौर में 1291, ग्वालियर में 570 मरीज मिले
जबलपुर में 349, सागर में 263, उज्जैन में 186 मरीज मिले
प्रदेश में कोरोना के 21 हजार 387 एक्टिव केस