रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,502 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 10,23,313 हो गए। वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 13,615 हो गई। राज्य में अभी 15,464 मरीज उपचाराधीन हैं।
एक और मंत्री कोरोना की चपेट में
छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने रविवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और गृह पृथक-वास में हैं। वह इस महीने वायरस से संक्रमित पाए गए दूसरे मंत्री हैं। उनसे पहले दो जनवरी को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वायरस से संक्रमित हो गए थे। रुद्र कुमार ने ट्वीट किया, ”कोविड के लक्षण महसूस होने के बाद मैंने जांच कराई। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल मैं ठीक हूं और डॉक्टरों की सलाह पर घर में पृथक-वास में रहते हुए इलाज करा रहा हूं।”