Advertisment

Corona Update: देश में ओमिक्रोन की एंट्री के बीच बढ़ी चिंता, आज के कोरोना आंकड़े हैं डराने वाले

Corona Update: देश में ओमिक्रोन की एंट्री के बीच बढ़ी चिंता, आज के कोरोना आंकड़े हैं डराने वाले corona-update-concern-increased-amid-omicrons-entry-in-the-country-todays-corona-figures-are-intimidating

author-image
Bansal News
Corona Update: देश में ओमिक्रोन की एंट्री के बीच बढ़ी चिंता, आज के कोरोना आंकड़े हैं डराने वाले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 Corona Update के 8,895 नए मामले सामने आने से जहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,33,255 हो गई, वहीं बिहार में आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद देश में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 2,796 मामले सामने आए और महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,73,326 हो गई है।

Advertisment

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। इससे पहले 21 जुलाई को भारत में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 3,998 मामले सामने आए थे। तब महाराष्ट्र राज्य ने अपने कोविड आंकड़ों का 14वीं बार पुनर्मिलान किया था। मंत्रालय ने बताया कि मृत्यु के 2,796 मामलों में बिहार के 2,426 मामले जोड़े गए हैं जिन्हें रविवार के आंकड़ों में शामिल किया गया। केरल में भी मृत्यु के पिछले 263 मामले शामिल किए गए हैं। इस वजह से देशभर में संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ICMR के अनुसार, लगातार 161 दिन से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या 50,000 से कम बनी हुई है। इस समय देश में महामारी के 99,155 मरीज उपचाराधीन हैं। यह संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है और पिछले साल मार्च के बाद सबसे कम है। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.35 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 819 की कमी आई है।

Advertisment

दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत रही जो पिछले 62 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.80 फीसद रही। मंत्रालय के अनुसार, यह पिछले 21 दिन से एक प्रतिशत से कम बनी हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 3,40,60,774 रोगी उबर चुके हैं, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 127.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।कोविड-19 के कारण जिन 2,796 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 2,426 बिहार से, 315 केरल से और 14 महाराष्ट्र से हैं। केरल में बीते कुछ दिन से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किया जा रहा है, इसलिए यहां मरने वालों की संख्या अधिक बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण से 4,73,326 लोगों की मौत हुई है, जिनमें महाराष्ट्र के 1,41,163 लोग, केरल से 41,439, कर्नाटक से 38,224, तमिलनाडु से 36,519, दिल्ली से 25,098 लोग, उत्तर प्रदेश से 22,911 और पश्चिम बंगाल के 19,554 लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। omicron variant in india मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Advertisment
corona virus corona update कोरोना वायरस coronavirus in India Bansal News coronavirus coronavirus update bansal mp news bansal news today "articleSection bansal mp news today omicron variant omicron variant in india coronavirus cases coronavirus news India Coronavirus Update omicron cases in india omicron India omicron news omicron variant cases in india omicron virus india omicron symptoms omicron virus icmr coronavirus cases india health expert on omicron omicron booster dose omicron cases in world omicron cases in world today omicron news today omicron update today omicron variant in india news Scientist on omicron Scientist on omicron india WHO on omicron ओमिक्रोन न्यूज ओमीक्रोन केस अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें