नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 Corona Update के 38,628 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 3,18,95,385 हो गयी जबकि 617 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4,27,371 पर पहुंच गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,12,153 हो गयी जो संक्रमण Corona Update के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,006 की गिरावट दर्ज की गयी।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on August 7th, 2021)
▶97.37% Cured/Discharged/Migrated (3,10,55,861)
▶1.29% Active cases (4,12,153)
▶1.34% Deaths (4,27,371)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths#StaySafe pic.twitter.com/2uhSC4F2wj
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 7, 2021
शुक्रवार को संक्रमण का पता लगाने के लिए 17,50,081 नमूनों की जांच की गयी जिससे अभी तक जांचे गए नमूनों की संख्या 47,83,16,964 पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 2.21 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण Corona Update दर 2.39 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,55,861 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 50.10 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों Corona Update की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण Corona Update के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
मंत्रालय के आंकड़ों Corona Update के अनुसार, देश में जिन 617 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 187 महाराष्ट्र और 187 लोगों की केरल में मौत हुई। अभी तक इस महामारी से कुल 4,27,371 लोगों की मौत हो चुकी है।
इनमें से 1,33,717 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 36,741 की कर्नाटक, 34,260 की तमिलनाडु, 25,065 की दिल्ली, 22,771 की उत्तर प्रदेश, 18,202 की पश्चिम बंगाल और 17,515 लोगों की मौत केरल में हुई स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि, उसके Corona Update आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।