/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/corona-3.jpg)
भोपाल। प्रदेश में कोरोना Corona Update का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटों में यहां नए मरीजों की संख्या 9 हजार पार गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना से एक दिन में 4 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इनमें 5 महीने की नवजात भी है। भोपाल की बात करें तो यहां का आंकड़ा भी दो हजार पार कर गया है। ​जहां 2107 नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 10 हजार 989 हो गई है। कुल 8291 लोगों की टेस्टिंग की गई जिसमें से 2107 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
अब तक के सबसे अधिक आंकड़ें —
भोपाल में 2107 नए केस मिले। जो तीनों लहरों कये तीनों लहरों का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले दूसरी लहर में 28 अप्रैल 2021 को 1853 नए केस मिले थे। दूसरी लहर 1 अप्रैल से शुरू हुई थी और 28 वें दिन संक्रमण का पीक आ गया था। तीसरी 25 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है और 21 जनवरी को 28 दिन पूरे हुए हैं।
इंदौर में आंकड़ा 3 हजार पार —
इंदौर की बात करें तो यहां नए मरीजों की संख्या 3169 है। जहां एक दिन में 3 की मौत भी होने की खबर है। ग्वालियर में 5 दिन की नवजात की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। बच्ची का जन्म डबरा सिविल अस्पताल में हुआ था। तबीयत बिगड़ने पर जब जांच की गई, तो वो संक्रमित मिली। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/corona-22-jan-402x559.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें